भीलवाड़ा न्यूजNational News

आज़ाद नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव में जागेटिया अध्यक्ष, ईनाणी सचिव बने

मोनू सुरेश छीपा, लूनिया टाइम्स

भीलवाड़ा:

आज़ाद नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव श्री आज़ाद नगर माहेश्वरी भवन में निर्विरोध सम्पन्न हुए, प्रदीप जागेटिया अध्यक्ष और शंकर ईनाणी सचिव निर्वाचित हुए.

आजाद नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव अधिकारी विनय माहेश्वरी ओर कैलाश काबरा ने जानकारी देते हुए बताया की आजाद नगर क्षेत्र के माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव समाज वरिष्ठ जनों के सान्निध्य में निर्विरोध सम्पन्न हुए. जिसमे अध्यक्ष, सचिव के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकिशन सेठिया, उपाध्यक्ष सौरभ सोमानी, वृषभ धुत, कोषाध्यक्ष मनोज चेचाणी, संगठन मंत्री पवन सोनी, वैभव गग्गड, खेल मंत्री रोहित अजमेरा, संदीप कोठारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश सोमानी, योगेश सोडाणी, सह मंत्री लोकेश सोमानी, ईश्वर अजमेरा,अभय तोषनीवाल, सांस्कृतिक मंत्री श्याम काबरा, निखिल डाड, महावीर काबरा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री संजय सोमानी, अर्चित गग्गड और कार्यकारिणी सदस्य में द्वारका सेठिया, अमित पालोड, शिव कुमार मूंदड़ा, रोहित मूंदड़ा, मोहित मुंदडा, मयंक भंडारी, रोनित समदानी,

राकेश हेड़ा , प्रतीक बाहेती सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए, आज़ाद नगर क्षैत्र से अनुराग गगरानी, आकाश अजमेरा, संपत चेचानी, नितेश काकानी, हिमांशु मुंदड़ा, सिद्धार्थ मुंदड़ा, समर्थ अजमेरा, रवि पलोड़, नकुल मोदी,मोहित लढ्ढा, नगर प्रतिनिधि के रूप में चयनित हुए, आजाद नगर क्षैत्र से ही सौरभ राठी, नीरज चेचानी, कृष्ण गोपाल काबरा, निखिल काकानी, शुभम काबरा, हिमांशु ईनाणी, अभिनव असावा जिला प्रतिनिधि के रूप में चयनित हुए. सभी को अरविंद चांडक, रामपाल काबरा, रतन लाल मुंदड़ा, राजेन्द्र मालू, आलोक पलोड़, सुधीर सोनी सहित सभी आजाद नगर वासियों ने बधाई दी और अभिनंदन भी किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

3 Comments

  1. It?¦s in reality a nice and helpful piece of information. I?¦m happy that you simply shared this useful information with us. Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
19:25