Short Newsखास खबरस्थानीय खबर
गौ सेवा को समर्पित कैबिनेट मंत्री कुमावत ने कार्यकर्ताओं तथा आमजन के साथ गौमाता का पूजन कर मनाया अपना 60वा जन्मदिन

सुमेरपुर
आज कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने 60th जन्मदिन को सेवा कार्यो में समर्पित करते हुए गौशाला में गौमाता का पूजन कर गौमाता को गुड और हरा चारा खिलाकर कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच अपना जन्मदिन मनाया।
कैबिनेट मंत्री कुमावत ने गौमाता का पूजन कर हरा चारा गुड़ खिलाया, देखे वीडियो
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कार्यालय पर पधारे सभी आमजनों, बधाई शुभकामनाए देने वाले समस्त बंधुजनों का उनके असीम प्यार के लिए आभार व्यक्त किया और साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि जिस सेवा के संकल्प को लेकर हम चले है, उसे हम पूर्ण करेंगे और क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित करने के साथ एक अच्छा और ईमानदार शासन जनता को देंगे।
Read More रविन्द्र नाथ टैगोर का साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवदान -माली
JOIN WHATSAPP GROUP

One Comment