News

बेजुबान पक्षियों के लिए जगह-जगह रखे परिंडे,पानी भरने की महिलाओ व बालिकाओं ने ली शपथ

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

बर मारवाड़

झुंठा ब्यावर/रायपुर- बर भीषण गर्मी को लेकर बेजुबान पक्षियों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शीतल कुमारी और भाजपा महिला मोर्चा पाली जिला भगवती कंवर नाथावत के साथ आई क्यू सिया सेंटर की महिला और व्याकुलता के साथ ग्राम मिलन पाली रोड कॉलोनी में जगह-जगह बेजुबान पक्षियों का पानी पीने की जिम्मेदारी दी गई है।

इस संस्था पर सामाजिक कार्यकर्ता शीतल कुमारी और भाजपा महिला मोर्चा पाली जिला भगवती कंवर नाथावत के द्वारा क्यू सीया सेंटर की महिलाओ और शिष्यों को प्रत्येक को एक-एक परिंदा वितरण और घर की छत या दीवार पर परिंडो को दीक्षा पानी की शपथ दिलाई गई फिर भी।

Picsart 24 05 17 19 49 11 136

 

इस संस्था पर आई क्यू सीया सेंटर की सभी महिलाओ और मित्रो ने बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में दाना पानी की व्यवस्था करने और पुण्य पाने की बात कही। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शीतल कुमारी, भाजपा महिला मोर्चा पाली जिला भगवती कंवर नाथावत, नारी स्वयं विकास समिति स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत अभियान लाइन कंवर वॉलियंटर व वॉलियंटर संतरा जांगिड़, साहित आई क्यू सिया सेंटर से ड्रॉपी, निज़ामुद्दीन, सुमन, प्रियजन, भावना , कुमकुम, डिम्पल, बीजा देवी, मंजिल देवी, मुन्नी, टीना दगड़ी, यासमीन, शांति मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button