Short News
समाज सेवी धीरू भाई की माताजी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे मुख्य छत्री चितोड़ के सेवक नारायण शर्मा

पाली जिले के उपखण्ड बाली के ग्राम पुनाड़िया मे समाज सेवी व पूर्व राष्ट्रवादी पार्टी के सलाहकार धीरूभाई जनवा चौधरी की माताजी पुनी देवी के निधन पर मुख्य शक्ति पीठ धाम रानीला महंत गादीपति बावजी शम्भू सिंह राठौड़ के मुख्य छत्री चितोड़ के प्रधान सेवक नारायण शर्मा, दिव्य देव दरबार खिमेल के योगी सूरज नाथ बावजी, राठौड़ कुलदेवी माँ नागणेशी माता के मुख्य पुजारी आचार्य डॉ वीरेंद्र कृष्णा दोर्गा दत्ती (यु जी सी भारत सरकार द्वारा 3 बार चयनित ), पूर्व सरपंच रतन सिंह, पूर्व सरपंच लुनावा मोहन चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट सांकला राम देवासी छगन धणी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व आसपास के गणमान्य नागरिक समाज सेवी धीरूभाई की माताजी पुनी देवी के निधन पर शोक सभा मे सम्मिलित होकर शोक संवेदना प्रकट की व दिव्य आत्मा को श्री चरणों मे स्थान मिले ऐसी ईश्वर से कामना की व शोकाकुल परिवार को ढांढस बढ़ाया.पुनाड़िया

Read Also – बहादुरी को सम्मान – भीषण सड़क हादसे में घायलों के लिए ”मसीहा” बनकर पहुँची थी दो बहनें
पांच दिवसीय महोत्सव तिलकेश्वर महादेव नाणा में आयोजित होगे धार्मिक कार्यक्रम
सेवा भारती सूरतगढ़ का वार्षिकोत्सव आयोजित
बिलाडा विधानसभा भाजपा संगठन विस्तारक धर्मवीर कीर को भाजपा कार्यकर्ताओ ने विदाई दी