Newsबड़ी खबरस्थानीय खबर

माली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह कल, उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर निर्मल गेहलोत करेंगे प्रतिभाओं का सम्मान

गोयल ने बताया कि अमृत गेहलोत, भंवर टाक, रुपचंद गेहलोत, कांति लाल,खेता राम गोयल के नेतृत्व में समारोह की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

सादड़ी। माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के तत्वावधान में माली समाज का 17वां प्रतिभा सम्मान समारोह कल सुबह 11 बजे सुथारो का गुड़ा में होगा जिसमें उत्कर्ष क्लासेज के फाउंडर निर्मल गेहलोत समेत प्रवासी समाज बंधु उपस्थित रहकर 200 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे। समारोह की तैयारियों को आज संरक्षक विजय सिंह माली व सह संरक्षक शांति लाल देवड़ा के सानिध्य में हुई बैठक में अंतिम रुप दिया गया।

यह सबंधित खबर भी पढ़े  31दिसम्बर: माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित

माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के सचिव कालूराम गोयल ने बताया कि संत शिवराम दास जी के सानिध्य में होने वाले इस 17वें प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्कर्ष क्लासेज के संस्थापक व सीईओ डाक्टर निर्मल गेहलोत, ज्योति बा फुले जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती बाबा फुले मुख्य वक्ता रहेंगे। मुख्य अतिथि के रुप में उद्योगपति चुतरा राम गेहलोत सोजत नगर, श्रीमती विमला गेहलोत, गंगाराम गेहलोत अहमदाबाद, डाक्टर विनिता देवड़ा गेहलोत डायरेक्टर देवड़ा हुंडई समेत माली समाज की विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी भामाशाह रतनलाल टाक करेंगे।

गोयल ने बताया कि ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से शुरू होने वाले इस समारोह में अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। समारोह में शैक्षणिक सहशैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में भामाशाहो का व नवनियुक्त कार्मिको का भी अभिनंदन किया जाएगा तथा डाक्टर निर्मल गेहलोत, श्रीमती विमला गेहलोत, रतनलाल टाक, डाक्टर विनिता देवड़ा हुंडई तथा हरीश कुमार को महात्मा फुले सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़े  31 दिसंबर को सुथारो का गुडा में होने वाले माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां पूर्ण

समारोह के प्रतिभाओं के सम्मान में सहभोज रखा गया है। समारोह को लेकर माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।आज की बैठक में समारोह की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। बैठक में जसराज गेहलोत, पन्ना लाल गेहलोत, रमेश गेहलोत, रमेश देवड़ा, गिरधारी देवड़ा,राजेश देवड़ा, शंकर परिहार समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि माली समाज गोडवाड 
युवा संस्थान अपनी स्थापना से ही शिक्षा 
संस्कार स्वावलंबन समरसता के ध्येय के 
साथ समाजोत्थान में जुटा हुआ है। अभी 
तक हुए 16प्रतिभा सम्मान समारोह में 
5000 से अधिक प्रतिभाओं को 
सम्मानित किया जा चुका है।

2 Comments

  1. I have been browsing on-line more than three hours as of late, but I by no means discovered any attention-grabbing article like yours. It is lovely value enough for me. Personally, if all web owners and bloggers made excellent content material as you did, the web can be much more helpful than ever before.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button