टुंडी न्यूज
वकील मण्डल देसूरी के चुनाव संपन्न, ताराचंद मीणा अध्यक्ष पद पर निर्वासित

वकील मण्डल देसूरी की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु कुल 95 अधिवक्ता मतदाता पंजीबद्ध थे जिसमें से 85 अधिवक्ता मतदाताओं ने मतदान किया।
अध्यक्ष पद हेतु ताराचंद मीणा को 25 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर देवदत्त एवं फिरोज खान के 42-42 मत होने से दोनों को उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
कोषाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह गहलोत को निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी बाबु लाल माली एवं सहायक चुनाव अधिकारी अजीतसिंह मेपावत ने बताया कि सचिव पद पर लालाराम मीणा तथा पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जल्दी कार्यभार ग्रहण करेंगी।
Read Luniya Times news