News

MP: मवेशियों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत परिसर में छोड़े मवेशी

नसरुल्लागंज से जहां आए दिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं मवेशियों तेज रफ्तार वाहन डंपर आए दिन मवेशियों को कुचल कर चले जाते हैं या उनको दुर्घटनाग्रस्त कर कर चले जाते हैं। अब तक के लगातार इस हफ्ते में लाडकुई में 12 मवेशियों की मौत हो चुकी है हो चुकी है। 3 दिन पहले एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी जिसके कारण एक गाय घायल हो गई थी 3 दिन से उसका बस स्टैंड पर उपचार चल रहा था लेकिन जगह नहीं होने के कारण उन्हें बारिश का सामना करना पड़ा था काफी परेशानियों का जिसको लेकर गांव के आक्रोशित युवा के द्वारा गायों को लाडकुई पंचायत भवन परिसर में छोड़ दिया और बताया कि लगातार पंचायत को हम सूचना देने के बाद भी ग्राम पंचायत लाडकुई मवेशियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें गायों की मौत भारी मात्रा में हो रही है।लेकिन इन हादसों पर अभी तक कोई अंकुश नहीं लगाया जा सका जिला प्रशासन से लेकर तहसील स्तर तक गुहार लगाई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

One Comment

  1. hi!,I like your writing so much! share we communicate more about your article on AOL? I need a specialist on this area to solve my problem. Maybe that’s you! Looking forward to see you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button