Short NewsLocal News
श्रीआईजी नवयुवक मण्डल बाली के तत्वाधान में नवरात्री का आयोजन
रिपोर्ट सुरेश चौधरी बाली
- मण्डल अध्यक्ष श्रवण सीरवी ने बताया कि समाज के नियमानुसार सांस्कृतिक वेशभूषा अनिवार्य है एंव वीडियोग्राफी सख्त मना है! प्रतिदिन सभी कार्यकर्त्ता अपनी अपनी सेवाओं के रूप में वहा के सभी व्यवस्था संभाल रहे हैं! कई संख्या में श्रद्धालुओ ने उपस्थिति दर्ज करवाई!
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विनोद सीरवी, सचिव अमृत सीरवी, सहसचिव जीवाराम चौधरी, महासचिव ललित कुमार, मंत्री विजय चौधरी, सलाहकार मंगीलाल पुजारी, लकमाराम सीरवी एवं समस्त कार्यकर्ताओ ने तन मन धन से सहयोग किया, यह सुचना नवयुवक मण्डल के मीडिया प्रभारी सुरेश चौधरी ने दी! पूरे कार्यक्रम में समाज के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा!
I as well think hence, perfectly written post! .