टुण्डी में विहिप के बैनर तले बाबा नन्ढानाथ के बराकर नदी घाट से जल लेकर कटनिया के शिव मंदिर में अर्पित किया

- टुण्डी / धनबाद
टुण्डी प्रखण्ड के विश्व हिन्दू परिषद के कटानिया पंचायत अंतर्गत कटनिया ओझाडीह गांव के सैकड़ो के संख्या में धनबाद
गिरिडीह सीमांकन स्थित बराकर नदी घाट के बाबा नन्दानाथ महादेव में पूजा अर्चना किया और वहां से जल भरकर बराकर नदी से लगभग 12 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए कटानिया – ओझाडीह शिव मंदिर में जल अर्पण /अर्पित किया। इस तरह के कार्यक्रम के शुरुआत विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह वीर के द्वारा किया गया , इसमें भारी संख्या में माताएं – बहनों ने हिस्सा लिया।
धनबाद – गिरिडीह सीमांकन चरकमोड़ से गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा करते हुए सभी कटनिया शिव मंदिर पहुंचे यहां पहुंचने के बाद जलाभिषेक रुद्राभिषेक सिंगारी पूजा होने के बाद जनहित मोर्चा के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष समाज के लिए समर्पित आदरणीय माना पाठक के द्वारा महाप्रसाद के रूप में खीर की सुव्यवस्था किये गये थें, जिंसें सबों के बीच वितरण किया गया।।
सभी श्रद्धालुओं में हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त किया।
कोलहर मोड़ के समक्ष बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक रविंद्र कुमार मंडल के द्वारा सभी को शरबत पानी पिलाया गया । मौके पर मुख्य रूप से महिला ग्रुप से राखी कुमारी बिना कुमारी मीना कुमारी सीमा रूबी , सुदीक्षा कुमारी, राजश्री , राखी सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद राय, राहुल सिंह, विजय सिंह, अभिषेक सिंह, अंकित सिंह ,विशाल सिंह, करण सिंह, दीपक सिंह, निखिल राय, रितेश राय, नीरज सिंह ,मिथिलेश राय नित्यानंद सिंह, मिथिलेश सिंह एवं विशाल सिंह इत्यादि के अलावा सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए ।