भीलवाड़ा न्यूजNational News

भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान का हुआ शुभारंभ

भीषण गर्मी के बीच आमजन व राहगीरों को शीतल पेय वितरित कर पहुंचाई राहत

  • भीलवाड़ा


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भीषण गर्मी के दौर में भाजपा जिला संगठन ने सेवा ही संगठन अभियान के माध्यम से आमजन व पशु पक्षियों को राहत पहुंचाने का निर्णय लिया है।

इस अभियान का शुभारंभ आज जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र के बाहर सांसद सुभाष बहेड़िया के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं सभापति राकेश पाठक, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व न्यास अध्यक्ष एल एन डाड, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज की विशिष्ट उपस्थिति में हुआ।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि जिले में भीषण गर्मी से आमजन के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा जिले भर में प्याऊ एवं शीतल पेय वितरण केंद्र की स्थापना के साथ पशु पक्षियों के चारे एवं दाने पानी की व्यवस्था करेगी, साथ ही बड़ी संख्या में परिण्डों का वितरण भी किया जाएगा।

इसी के तहत इस अभियान का शुभारंभ सूचना केंद्र से किया गया है और आगामी दिनों में भी यहां शीतल पेय का वितरण निरंतर जारी रहेगा। इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों के साथ जिले भर में भी यह केंद्र शीघ्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। वहीं सूचना केंद्र पर भाजपा जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नेताओं, जिला, मंडल एवं मोर्चों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने स्वयं आमजन एवम राहगीरों को शीतल पेय वितरित किया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संदेश को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बिखरी डिस्पोजल गिलासों को भी हाथो हाथ डस्टबिन में एकत्र कर सड़क की सफाई की।

कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, श्रीमती मंजू चेचाणी, अविनाश जीनगर, जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी, राजकुमार आंचलिया, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, अमित सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, मनोज बुलानी, अजीतसिंह केसावत, महावीर समदानी, मीनाक्षी नाथ, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, अनिल सिंह जादौन, पीयूष डाड, घनश्याम सिंगीवाल, मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, महेंद्र मीणा, पूरण डीडवानिया, इमरान कायमखानी सहित मनीष जांगिड़, कल्पेश चौधरी, ओम साईराम, ललित व्यास, पंकज प्रजापत, मुकेश चेचाणी, इंदु बंसल, नेहा नागर, रेखा पूरी, बबिता अग्रवाल, सावित्री शर्मा, सुलक्षणा शर्मा, गोपाल सोनी, अशोक टहिलयानी, उमाशंकर पारीक, मनीष पारीक आदि अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:37