Short Newsशाहपुरा न्यूज

तिलक नगर क्षत्रिय सभा द्वारा सांवरिया रिसोर्ट में महेश जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन

तिलक नगर क्षत्रिय सभा द्वारा सांवरिया रिसोर्ट में महेश जयंती के उपलक्ष में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष , कैलाश कोठरी , राधेश्याम सोमानी प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र बिरला नगर अध्यक्ष कैदार गगरानी मंत्री संजय जागेटिया प्रमोद डाड देवेंद्र सोमानी सुरेश कचोलिया रमेश राठी राम किशन सोनी गोपाल नारानीवाल युवा संगठन अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा मंत्री अंकित लखोटिया ब्लड कैंप प्रभारी महेश जाजू तरुण सोमानी के लोकेश आगाल सानिध्या में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

रक्तदान शिविर मे 77 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। कार्यक्रम सफल बनाने मे क्षेत्र के अध्यक्ष राजेंद्र जागेटिया मंत्री राजेंद्र पोरवाल प्रभारी जगदीश कास्ट नवनीत अटल सुशील बसेर लोकेश नामधारणी वरुण मानधना क्षेत्रीय महिला संगठन अध्यक्ष साधना बाहेती पूर्व सभापति मंजू चेचणी कमलेश दरगड़ जगदीश सोनी सुनील सोमानी नवीन झवर रोहन माहेश्वरी दिनेश तोषनीवाल ओम काबरा धर्मेंद्र बसेर सुशील बांगड़ श्रवण मूंदड़ा मुकेश चेचणी मनोज नखलक केदार सोमानी राजकुमार नुवाल पंकज काबरा आनंद गगराणी मनोज बांगड़ सत्यनारायण बसेर अभय डाड ब्रज किशोर तपरिया का सहयोग रहा।

इस अवसर पर अनूप सोमानी अनिता सोमानी कपिल माहेश्वरी नीलम माहेश्वरी रवि हींगड करुणा हिंगड़ ने जोड़े सहित दिनेश तोषनीवाल ने अपने सपरिवार सहित प्रथम बार रोहन पोरवाल ओजस्व दरगड़ वैभव सोनी अंशुल माहेश्वरी और पवन जागेटिया ने 37 बार रक्तदान किया रक्तदान शिवर में महात्मा गांधी चिकित्सालय का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button