PoliticsBreaking NewsNewsState News

वाराणसी से चुनाव लडेंगे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव के लिए 18 राज्यों से 195 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी

List of Contents Hide
1 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने पीएम मोदी के नेतृत्व में शनिवार 2 मार्च को करीबन 18 राज्यों से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस पहली ल‍िस्‍ट में कुल 195 कैंड‍िडेट्स के नामों की घोषणा पार्टी द्वारा की गई है.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने पीएम मोदी के नेतृत्व में शनिवार 2 मार्च को करीबन 18 राज्यों से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस पहली ल‍िस्‍ट में कुल 195 कैंड‍िडेट्स के नामों की घोषणा पार्टी द्वारा की गई है.

  • इस ल‍िस्‍ट में 34 मंत्र‍ियों को भी ट‍िकट दी गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फ‍िर से वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे है. बीजेपी ने पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में उतारने का न‍िर्णय ल‍िया है.


  • 34 केंद्रीय मंत्रियों व राज्यमंत्रियों को मिली टिकिट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 34 केंद्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की गई है. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर और दो पूर्व मुख्यमंत्री के नाम भी पहली ल‍िस्‍ट में शाम‍िल क‍िए गए हैं.

  • 28 मह‍िलाओं को म‍िली ट‍िकट
बीजेपी ने पहली ल‍िस्‍ट में 28 महिला कैंड‍िडेंट्स को भी ट‍िकट द‍िया है. वहीं 47 युवा उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. कुल 195 सीटों में से 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी कैंड‍िडेट को पार्टी ने चुना हैं.

पार्टी की ओर से पहली ल‍िस्‍ट में उत्तर प्रदेश की 80 में से 51 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान क‍िया है. वहीं, पश्‍च‍िम बंगाल की 26, मध्‍य प्रदेश की 24, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, गुजरात की 15, झारखंड की 11, दिल्ली की 5, जम्‍मू कश्‍मीर की 2, उत्तराखंड की 3 सीट के अलावा छत्तीसगढ़, गोवा, अंडमान और दमन दीव की 1-1 सीटों पर भी नामों का ऐलान क‍िया है. इस प्रकार भाजपा ने पहली लिस्ट में 18 राज्यों की सीटों पर नामों का ऐलान किया है।

बीजेपी के वर‍िष्‍ठ नेता व‍िनोद तावडे़ ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा क‍ि बीते 1 दशक से निरंतरता के साथ विकास के लिए समर्पित सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के मंत्र के साथ प्रस्तुत किया है. उन्‍होंने बताया क‍ि कुल 18 राज्यों की 195 सीटों पर नामों का ऐलान क‍िया गया है. 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति में 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में 195 सीट का निर्णय ल‍िया गया था.


यह भी पढ़े   शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान- बलात्कार व यौनशोषण के आरोपी कार्मिकों पर चलेगा बुलडोजर


 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:40