NewsLocal NewsNational News

श्री इच्छाधारी बालाजी मंदिर मोहरा कला में पाटोत्सव कार्यक्रम, भजन संध्या का आयोजन आज होगा

मोहरा कंला

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर – श्री इच्छाधारी बालाजी मंदिर मोहरा कला में पीठाधीश एवं सदगुरु श्री श्री 1008 श्री सुरेन्द्र दासजी महाराज के पावन सानिध्य में श्री इच्छाधारी बालाजी मंदिर का एकादश पाटोत्सव ,श्री शिव मंदिर का दशम पाटोत्सव दिनांक 27 अप्रैल शनिवार से 28 अप्रैल रविवार तक आयोजित होगा।

इस मौके पर विशाल भजन संध्या 27 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से आयोजित होगी। जिसमें भजन सम्राट आकृति मिश्रा भीलवाड़ा,नृत्यांगना टिवंकल वैष्णव जोधपुर, भजन कलाकार नरेंद्र कुमावत जोधपुर अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान कल 27 अप्रैल को कलश यात्रा प्रातः 6 बजे से, गणपति पूजन, मंडल पूजन एवं नौकुंडीय हवन प्रातः 9 बजे से, शिव मंदिर पाटोत्सव प्रातः 10 बजे से, मां बगलामुखी हवन रात्रि 9.15 बजे से होगा। इसके अलावा 28 अप्रैल को श्री इच्छाधारी बालाजी मंदिर पाटोत्सव प्रातः 7.15 बजे से, रामार्चा भव्य पूजा प्रातः 7.15 बजे से महाप्रसादी 27 एवं 28 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी।


How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

इस मौके पर मंदिर परिसर में तैयारिया पूर्ण कर ली गई और मंदिर को आकर्षक रोशनी सहित विभिन्न प्रकार की सजावट से सजाया गया है और मंदिर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर दूर-दूर से साधु संतो और भक्त व श्रद्धालुओ का आना शुरू हो गया है। श्री इच्छधारी बालाजी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में कई लाभार्थियों के द्वारा भी अपना सहयोग प्रदान किया गया।


यह भी पढ़े  पाली संसदीय क्षेत्र में लगभग 56.8 प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग


 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:59