NewsLocal NewsNational News

राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माईनॉरिटी एसोसिएशन, जिला पाली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारियों, शिक्षकों व कार्मिको को लेकर सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

Memorandum submitted to the District Collector by Rajasthan Officer Employees Minority Association, District Pali regarding officers, teachers and personnel of minority community.

राकेश चौहान, बाली

पाली 

राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माईनॉरिटी एसोसिएशन, जिला पाली के जिलाध्यक्ष मो. अय्यूब खान जई के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर महोदय को अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारियों व शिक्षकों, कार्मिको को मिथ्या व निराधार आरोपों के आधार पर निलंबित एपीओ किये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

WhatsApp Image 2024 02 29 at 18.34.25
जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने आए राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माईनॉरिटी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान जई व अन्य

ज्ञापन में बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा कोटा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बारां, संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) जोधपुर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक झालावाड़ द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारियों व शिक्षकों, कार्मिको को मिथ्या व निराधार आरोपों के आधार पर निलंबित एपीओ किया गया है। उक्त सभी प्रकरणों में स्थानीय असामाजिक तत्वों व समाज कंटको द्वारा अध्यापकों व शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने वाले मिथ्या व निराधार आरोप लगाये गये। साथ ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रदेश के शिक्षकों व शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने, शिक्षकों व अधिकारियों में डर पैदा करने जैसे वक्तव्य विगत दिनों निरंतर रूप से दिये गये जो एक संवैधानिक पद पर आसीन जनप्रतिनिधि के लिए एक अशोभनीय कृत्य है। साथ ही शिक्षा के मंदिरों को राजनीतिक अखाड़ा बनाकर विद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न वर्गों, जातियों व धर्म के बालक-बालिकाओं में द्वैषता की भावना उत्पन्न कर विद्यालयों का वातावरण खराब किया जा रहा है। राज. अधिकारी कर्मचारी माईनॉरिटी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को उक्त सभी प्रकरणों पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।


यह भी पढ़े    मुंबई की आजाद बस्ती में भीषण आग से तबाही, देखे वीडियो


ज्ञापन देते समय आजाद शम्मा, शराफत अली, अमजद अली, दीन मोहम्मद, जफरूल्ला खान, अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान जई उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

5 Comments

  1. Thanks a bunch for sharing this with all of us you actually know what you are talking about! Bookmarked. Kindly also visit my site =). We could have a link exchange arrangement between us!

  2. You actually make it appear so easy together with your presentation but I to find this matter to be actually one thing that I think I would by no means understand. It kind of feels too complex and very extensive for me. I’m having a look forward for your subsequent post, I?¦ll try to get the dangle of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button