राजस्थानNewsखास खबर

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिला उद्योग केंद्र एवं न्यू रीको इंडस्ट्रियल एरिया में किया पौधारोपण

'हरित चित्तौड़' अभियान के तहत जिले में पौधारोपण कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र एवं टेकरी स्थित न्यू रीको इंडस्ट्रियल एरिया में पौधारोपण किया।

  • चित्तौड़गढ़

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र एवं टेकरी स्थित न्यू रीको इंडस्ट्रियल एरिया में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की एवं अधिकारियों और विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से जिले में वृक्षारोपण को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर मार्बल विकास समिति ने नीम, जामुन, शहतूत, आम, कदंब, बादाम आदि प्रजातियों के करीब 450 पौधे लगाये, जिसे जिला कलक्टर ने बढ़ाकर 2000 पौधे करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में जो वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ में 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे, इस हेतु लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिले में अब तक लगभग साढ़े चार लाख पौधे लगाए जा चुके हैं और चित्तौड़गढ़ जिला वृक्षारोपण में राजस्थान के अग्रणी चार जिलों में शामिल है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ को हरित बनाने के लिए प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सघन वन बनाया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकृति को बचाना और एक बेहतर पर्यावरण आने वाली पीढ़ी को देना बहुत जरूरी है। इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री महोदय ने एक वृक्ष मां के नाम अभियान का आह्वान किया है।

Advertising for Advertise Space

इस अवसर पर जिला वन अधिकारी विजय शंकर पांडे, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, रीको प्रबंधक सचिन शर्मा, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एस के सिंह, सहायक आयुक्त मोहित सिंह शेखावत सहित अधिकारी एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि गोपाल स्वरूप ओझा, गोविन्द लाल गदिया, सुरेश सिंघवी, विपिन नाहर, नरेन्द्र भंडारी, मनोहर तोषनीवाल, संजय दिलीवाल, राधेश्याम मंडोवरा, नाथूलाल मालु, प्रहलाद भराडिया, राकेश चोपडा, हरीश ईनानी, संदीप बिरला, अशोक श्रीमाल आदि उपस्थित रहे।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. It is appropriate time to make some plans for the future and it is time to be happy. I’ve read this post and if I could I desire to suggest you some interesting things or suggestions. Maybe you can write next articles referring to this article. I wish to read even more things about it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button