वीर दुर्गादास के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रोत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं – माली
- सादड़ी
वीर दुर्गादास वीरता, देशभक्ति, स्वाभिमान और स्वामीभक्ति के पर्याय थे।
उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रोत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में दुर्गादान जयंती पर इतिहास संकलन समिति द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किए। माली ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि ऐसे महान व्यक्ति का जन्म हमारे राजस्थान में हुआ। संगोष्ठी में महावीर प्रसाद दवे ने वीरदुर्गादास के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वीरमराम चौधरी ने वीर दुर्गादास राठौड़ को मानवीय मूल्यों का संवाहक बताया।
संगोष्ठी का सरस संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इससे पहले सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मनीषा सोलंकी व रमेश सिंह राजपुरोहित ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विजय सिंह माली व स्नेह लता गोस्वामी द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मधु गोस्वामी,कन्हैयालाल, मनीषा ओझा, रमेश कुमार वछेटा, सुशीला सोनी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संगोष्ठी के अंत में सभी ने वीर दुर्गादास राठौड़ के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज विद्यालयो में वीर दुर्गादास जयंती का आयोजन किया जाना था।
Simply wanna state that this is extremely helpful, Thanks for taking your time to write this.
Hey! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be ok. I’m definitely enjoying your blog and look forward to new posts.