Breaking NewsShort News

पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर नियमित देखभाल का संकल्प

बेज़ुबानों के लिये किया हुआ कार्य सबसे बड़ा धर्म - रतन सिंह

  • सुमेरपुर

भीषण गर्मी को देखते हुए पावा गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे लगाकर नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया गया । इस मौके पर सीनियर नर्सिंग अधिकारी सहित अन्य स्टांफ मौजूद रहा ।

सीनियर नर्सिंग अधिकारी रतनसिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भटकते पक्षियों के लिए परिंडे बांधना पुण्य का कार्य है। उन्होंने लोगों से भी अपने-अपने घरों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और उसमें नियमित रूप से पानी डालने की अपील की । इस अवसर पर फार्मासिस्ट नरेन्द्र , सहायक लैब टेक्नीशियन रणछोड़ सहित सुशीला व अन्य पीएचसी स्टांफ मौजूद रहा ।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button