उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

भूजल सप्ताह के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

बारा, प्रयागराज।

विजय शुक्ला प्रयागराज 

विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम सभा गाढ़ा कटरा के पंचायत भवन में शनिवार को भूजल सप्ताह का आयोजन ग्रामीण विकास समिति प्रयागराज द्वारा किया गया, जिसमे जल सरक्षण के बारे में चर्चा हुई।

भूजल सप्ताह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बारा विधायक डाक्टर वाचस्पति ने कार्यक्रम की शुरुआत की। नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में ग्राम प्रधान कामता सिंह, सचिव राजेंद्र मौर्य, एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र प्रताप सिंह पत्रकार ने जल संरक्षण के विषय में जनता को जागरूक किया एवं पानी के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए ग्रामीणों को उत्प्रेरित किया।

इस आयोजन में ग्रामीण विकास समिति के सचिव शिवभूषण पांडे ने बताया कि बेनीपुर गाढ़ा कटरा में नाबार्ड समर्थित जलछाजन प्रोग्राम चल रहा है जो अगले 4 सालों तक चलेगा। संस्था द्वारा अभी तक जो भी कार्य किए गए हैं उस पर भी प्रकाश डाला गया। बताया गया कि बारिश के पानी को रोकने के लिए मेडबंदी का कार्य, चेक डैम, वृक्षारोपण आजीविका संवर्धन के लिए 33 बकरियों का वितरण, ई रिक्शा का वितरण, सिलाई सेंटर आदि का कार्यक्रम लखनपुर गांव में चलाया जा रहा है।

सचिव पांडे ने बताया कि जो उपलब्ध वाटर है उसका मात्र तीन प्रतिशत पीने योग्य है बाकी अनुपयुक्त है। सबसे उपयुक्त पानी बारिश का है जिसको सभी किसानों को बारिश के पानी को रोकना चाहिए। और भविष्य में पानी की जो समस्या है उससे निजात पाने के लिए सोख्ता का अपने घरों के पास बनवाना चाहिए। बताया की कोई भी योजना तब तक सफल नहीं होती जब तक ग्रामीण लोग अपनत्व की भावना से योजना के साथ जुड़ाव नहीं रखते। इसलिए सभी ग्रामीणों को चाहिए कि सरकारी योजना हो या गैर सरकारी अपना समझकर पेड़ पौधे लगाना चाहिए एवं योजना में भाग लेना चाहिए तभी योजना को साकार किया जा सकता है।

अंत में मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर वाचस्पति ने बताया कि हम ग्रामीण जनता के साथ हैं और जो भी जल एवं भूमि संरक्षण के कार्य नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे हैं वह अति सराहनीय है। भविष्य में अन्य गांव में भी इस तरह की योजनाएं नाबार्ड को चलानी चाहिए। अंत में मूलचंद यादव एवं राम जी तिवारी अध्यक्ष जालछाजन क्षेत्र एवं सौरव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button