शाहपुरा न्यूजNewsबड़ी खबर

शाहपुरा में वृद्ध जनों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा, रामाश्रय योजना लागू

शाहपुरा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

चिकित्सा विभाग की ओर से सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों को उपचार में सहूलियत के लिए नवाचार किए जा रहे हैं। अब तक अस्पतालों में मरीजों के लिए अलग से पर्ची काउंटर तथा दवा काउंटर की व्यवस्था कर रखी है।

रामाश्रय योजना क्या है? चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार करते हुए शाहपुरा समेत प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में 60 वर्ष के अधिक आयु के बुजुर्ग मरीजों को भर्ती करने के लिए जिरियाट्रिक वार्ड एवं जिरियाट्रिक क्लिनिक शुरू किए जा रहे है। इन वार्डों को रामाश्रय नाम से जाना जाएगा। डॉ घनश्याम चावला मुख्य चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा ने रामश्रय वार्ड का निरिक्षण कर बताया की बुजुर्ग मरीजों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए राज्य के सभी जिला चिकित्सालयो में बुजुर्ग मरीजों के इलाज की विशेष व्यवस्थाएं की है.

चिकित्सा

जिससे मरीज को सम्मान पूर्ण तरीके से इलाज मिल सके इसके लिए राज्य के सभी जिला चिकित्सालयो में विशेष वार्ड बनाए गए हैं इन वार्डो का नाम रामाश्रय रखा गया है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संवेदनशील पहल कर सभी जिला अस्पतालों में वृद्धावस्था विशेषज्ञ इकाई (जिरियाट्रिक वार्ड एवं जिरियाट्रिक क्लिनिक) बनाए हैं। इसी प्रोजेक्ट के तहत शाहपुरा जिला अस्पताल में भी 10 बेड का जिरियाट्रिक वार्ड तैयार किया गया है। डॉक्टरों को निर्देश दिए कि ओपीडी के दौरान दिखाने आने बुजुर्ग मरीजों को प्राथमिकता दी जाए। इन रामाश्रय में बुजुर्गों के उपचार एवं देखभाल की विशेष व्यवस्थाएं की हैं।


यह भी पढ़े   निशुल्क मिर्गी रोग शिविर एवम EEG मशीन का लोकार्पण


इन वार्डों में 10 फाउलर बेड होंगे। इनमें 5 महिला और 5 बेड पुरुषों के लिए आरक्षित किए हैं। वार्ड में हर बेड पर ऑक्सीजन पॉइंट उपलब्ध है। वार्ड में ही व्हील चेयर, ट्रॉली, मेडिसिन कैबिनेट पर्दे, ठंडा पानी, हवा की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया है। इस वार्ड के लिए अलग से 8 कार्मिकों का स्टाफ भी लगाया गया है। वार्ड में महिला एवं पुरूष रोगियों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं। प्रत्येक वार्ड में रामाश्रय से संबंधित IEC लगायी गयी है रामाश्रय वार्ड में भर्ती होने वाले बीमार और घायल बुजुर्गों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर भी नियमित सेवाएं देंगे।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button