रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने दिवंगत पुण्यात्माओ को श्रद्धांजलि दी
विधायक रतन देवासी रानीवाड़ा, व सुखदेव देवासी जेतिवास बिलाड़ा उनके निवास स्वर्गीय रेवतराम देवासी गरनिया एवं पूर्व पार्षद एंव समाज सेवी स्वर्गीय अमानराम देवासी के निधन के उपरांत आज उन दोनों के आवास ( गरनिया और बाग की ढाणी बिलाड़ा ) पहुंचकर दिवंगत पुण्यात्माओ को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया एवं शोक संवेदना व्यक्त करते हुवे ईश्वर से प्रार्थना की असहनीय दु:ख में परिवारो को शक्ति प्रदान करें।
श्री ब्राह्मणी माताजी, आशापुरा माताजी मन्दिर श्री ठाकुरजी प्रतिष्ठा महोत्सव में कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
उपखण्ड बाली क्षेत्र ग्राम कोठार में श्री ब्राह्मणी माताजी, आशापुरा माताजी मन्दिर श्री ठाकुरजी राजपूत चौहान परिवार ने बुधवार को रथ व कलश यात्रा कोठार स्थित कुलदेवी मां आशापुरा माताजी के जयकारों के बीच रथ कलश यात्रा में विशाल आशापुरा माताजी मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव में सैंकड़ों की संख्या में चौहान परिवार के लोग, व धर्मप्रेमी शामिल हुए माताजी के जयघोष व वैदिक मंत्रो के साथ मन्दिर शिखर पर कलश व सहित वहीं लोगों ने कलश यात्रा आशापुरा माताजी मन्दिर प्रतिष्ठा के इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाईल में कैद किया।
यह ह्रदयविदारक खबर पढ़े – गंगा स्नान करने जा रहे 12 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत