निकु गोस्वामी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80% अंक प्राप्त कर किया गांव का नाम रोश

रिपोर्ट – हनुमान राम देवासी
हापत ग्राम की प्रतिभाशाली छात्रा निकु गोस्वामी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 80% अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि से उन्होंने न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि अपने गांव हापत और परिवार का भी नाम रोशन किया है।
निकु के पिता श्री रंजीत पुरी ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने हर परिस्थिति में निकु का उत्साहवर्धन किया और अनुशासन, कठिन परिश्रम तथा आत्मबल के बल पर निकु ने यह मुकाम हासिल किया।
निकु की इस सफलता पर परिवारजनों, हापत ग्रामवासियों, तथा हनुमान राम देवासी परिवार पार्वती नगर हापत ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। परिवार ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं सहपाठियों ने भी निकु की इस सफलता पर गौरव और हर्ष व्यक्त किया। विशेष बात यह रही कि विद्यालय का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100% रहा, जिससे सभी छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया।
निकु की सफलता आज के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा है कि यदि आत्मविश्वास, मेहनत और माता-पिता का सहयोग हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।