देवली कंला के प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन, धर्मगुरु दीवान ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
देवली कंला
झुंठा ब्यावर – देवली कंला में चंडावल रोड पर बनाए गए गांव के मुख्य प्रवेश द्रार का उद्घाटन शनिवार शाम को पूर्व कैबिनेट मंत्री एव सीरवी समाज के धर्मगुरु दिवान माधोसिंह एव मादावत परिवार की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।
सरपँच रतनाराम भाना ने बताया कि इस प्रवेश द्रार का निर्माण भामाशाह रेखा देवी मोहनलाल मादावत ने स्वर्गीय सिणगारी देवी धर्मपत्नी स्व. दौलाराम मादावत एव स्व. तुलसीदेवी धर्मपत्नी गुणेशराम मादावत की स्मृति में प्रवेश द्रार का निर्माण करवाया गया। कार्यक्रम में दिवान माधोसिंह ने कहा कि अपनी गाढ़ी कमाई से कुछ हिस्सा ऐसे नेक कार्यो में लगाना चाहिए एव गांव के विकास में इसी तरह सभी भमशाओ को सहयोग करना चाईए। इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम विकास कमेटी द्रारा सभी अतिथियों का स्वागत एव बहुमान किया गया । इस दौरान पूर्व उपसरपंच रतनलाल छोयल, पूर्व सरपँच केशाराम सीरवी, पंचायत समिति सदस्य गोरी देवी, डेयरी अध्यक्ष ओमप्रकाश सीरवी, पुखराज मादावत, सुभाष भंडारी,कानसिंह चौहान,सत्यदेव छिपा,गोशाला अध्यक्ष मलाराम सीरवी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े गोगा महाराज मंदिर कोठार गांव में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन
One Comment