वीडियो: देसूरी के आना क्षेत्र में खेत की तारबंदी में फंसे पैंथर का रेस्क्यू
देसूरी तहसील के आना गांव क्षेत्र की सरहद में एक खेत की तारबंदी में पैंथर फंस गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पर सामाजिकी वानिकी अरण्य रेंजर राजेश कुमावत को देने पर सादड़ी से टाइगर रेस्क्यू दल और वनकार्मिक मौके पर पहुंचे। वन विभाग के पास संसाधन नहीं होने के चलते पैंथर का रेस्क्यू देर शाम तक नहीं हो पाया।
देखे वीडियो
उच्च अधिकारियो द्वारा जोधपुर माचिया वन्यजीव विशेषज्ञ डॉक्टरों से संपर्क कर ट्रेंक्युलाइजर टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम द्वारा पैंथर का रेस्क्यू कर क्षेत्रीय वन कार्यालय लाया गया, जहां पशु चिकित्सको द्वारा पैंथर का उपचार आदि कर जंगल में छोड़ा गया.
यह दिल दहला देने वाली टॉप खबर भी देखे माता पिता और बहन की हत्या कर थाने पहुंचा हत्यारा बेटा
कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य रेंजर किशन सिंह राणावत और सामाजिकी वानिकी रेंजर ने बताया कि तिरकी माता रोड पर खेत मेड पर लगी तारबंदी में शनिवार सुबह एक पैंथर फंस गया था। घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे। खेत में पैंथर फसने की सूचना के बाद अधिकारी बिना संसाधन पैथर का रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुच गए। जहां उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद अधिकारी वही बैठे रहे। देर शाम जोधपुर से पहुंचे वन्यजीव विशेषज्ञ डॉक्टरों के पहुंचने पर रेस्क्यू किया गया।
इस दौरान यह रहे मौजूद – ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी नथाराम, संयोजन रफीक पठान मनीष सवंशा, अशोक देवड़ा, सदाम पठान, नेकाराम चौधरी, बाबू खान आदि मौजूद थे।