बाली में आरएलपी सुप्रीमो बेनीवाल ने जमकर कोसा गहलोत और राजे गठबंधन को
राजस्थान में बीजेपी का दूल्हा कौन अलग-अलग रथ लेकर निकले उन योद्धाओं से भाजपा वालों को पूछना चाहिए कि तुम्हारा दूल्हा कौन है? सत्ता की भूखी दुल्हन बैठी है। बारह दूल्हे और वो एक लुटेरी दुल्हन अब तोरण किसके हाथ लिखा-हनुमान बेनीवाल
पाली जिला मिडिया प्रभारी सुरेश हुडा नें बताया की पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की बाली मे जनसभा हुई जिसमे बेनीवाल बोले की प्रदेश मे जातिगण जनगणना होनी चाइये। हजारों की संख्या मे पधारे लोंग सुमेरपुर से रोड शो हुआ फालना पऱ स्वागत हुआ.
- इस दौरान सत्ता संकल्प यात्रा परिवर्तन की रैली फालना से बाली पहुंचने में जगह जगह स्वागत कार्यक्रम ग्रामीणों द्वारा आयोजित होने के चलते बेनीवाल को सभा स्थल पर पहुंचने में 2 से 3 घंटे लगे.
- बेनीवाल ने प्रदेश की जनसमस्याओं के समय पर निस्तारण नहीं होने और कई मुद्दों पर बाली विधानसभा की जन समस्याओ पर आमसभा में बात की है.
बेनीवाल नें भाषण में कहा की “लगता है गहलोत की तबीयत खराब हो गई अब तो असर संहिता के बाद भी घोषणाएं करते रहेंगे” जनता हॉस्पिटल से सड़क से पानी से बिजली से हर समस्या से दुखी हैं. वही बेनीवाल ने प्रदेश में एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी के सत्ता में आने के विषय पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री यहाँ तक कह चुके है की “वसुंधरा राजे नहीं होती तो मेरी सरकार नहीं बचती” पार्टी सुप्रीमो बेनीवाल ने प्रदेश सरकार के अपराध ग्राफ को भुनाते हुए कहा की राजस्थान के दर्जनों विधायक हत्या और रेप जैसे गंभीर आरोपों से युक्त है.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इन्द्रा बावरी, पाली जिलाध्यक्ष माधोराम चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर, प्रिया मेघवाल, राजूराम खोजा, थानसिंग डोली, पाली जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी एवं आरएलपी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Appreciate it for helping out, fantastic info .