Short NewsLocal News
सड़क सुरक्षा, बाल विवाह एक अभिशाप व मतदान जागरुकता संदेश
चिमनपुरा बाली
स्थानिय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-चिमनपुरा बाली में आज नो बेग डे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमे वर्तमान की विकट समस्या सड़क दुर्घटना में हो रही “लापरवाही जानलेवा” का संदेश और बाल विवाह “एक अभिशाप” का संदेश देने के लिए डिजिटल माध्यम से नाटक व छोटी Animation वीडियो के माध्यम से सभी विद्यार्थियो की समझ विकसित हो इस हेतू कार्यक्रम आयोजित करवाया।
वही 25 नवम्बर को होने जा रहा लोकतंत्र का महा पर्व विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी मतदाता द्वारा शत प्रतिशत मतदान हो इसका संदेश भी विद्यार्थियो के माध्यम से समाज में पहुचने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर स्थानिय विद्यालय के संस्थाप्रधान मदन सिंह सिन्दल, BLO मोहन लाल मीणा, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।