Crime NewsShort News

टुंडी के धधकीटांड गांव में टेम्पू पलटने से ज़लील अंसारी की हुई मौत टुंडी विधायक पहुंचे दिया सांत्वना

  • टुंडी/धनबाद

दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट

टुंडी थाना क्षेत्र के धधकीटांड मोड़ के पास अचानक बिल्ली के आ जाने से टेम्पू पलट गया जिससे टेम्पू सवार ज़लील अंसारी की धनबाद में मौत हो गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार दक्षिणी टुंडी के कदैंया निवासी ज़लील अंसारी उम्र करीब 51 बर्ष अपने घर से गिरिडीह की ओर जाने के क्रम में धधकीटांड मोड़ के पास अचानक बिल्ली आकर आगे की पहिया में फंस गया जिससे टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया । इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ज़लील अंसारी को एस एन एम एम सी एच धनबाद ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गया। मौत की खबर मिलते ही टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अस्पताल पहुंचे और मृतक के आश्रितों से मिले और हरसंभव विभाग से मदद दिलाने का भरोसा परिजनों को दिया। मौके पर कदैंया मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, जिला परिषद सदस्या प्रतिनिधि गुरूचरण बास्की, झामुमो नेता इस्लाम अनवर, आनंद महतो, समेत कई शुभचिंतक उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:32