News

श्री मेघवाल शिक्षण संस्थान के चुनाव में सवाराम सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हुए

भरत जीनगर

संवाददाता, रानी स्टेशन

श्री मेघवाल शिक्षण संस्थान रानी पाली के दिवर्षिक चुनाव संपन हुए जिसमे अध्यक्ष सवाराम सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष व समस्त सदस्यगणों की आम सहमति से सचिव पद पर एडवोकेट दिनेश कुमार पारंगी कोषाध्यक्ष पद पर भंवर लाल आगरी को मनोनीत किया गया चुनाव पर्यवेक्षक अशोक कुमार व गणाराम की देखरेख में चुनाव संपन्न करवाए गए.

WhatsApp Image 2024 02 25 at 15.51.14

इस अवसर पर संरक्षक मंशाराम बोस, दीपाराम रागी, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल बोस, श्यामलाल, नवाराम रागी, डायाराम बोस, दिनेश कुमार मेंशन, रतन लाल सोलंकी, दलाराम रागी, कुपाराम रागी, अनाराम कटारिया ,सोनाराम, शिवलाल आगरी, मदनलाल, राजूराम परमार, नितिन, मघाराम वाघेला, गिरधारीलाल रागी आदि मौजूद रहे.


यह भी पढ़े   रानी के प्रताप बाजार में आज पूर्णिमा के दिन शीतला माता चौक में होली रोपन किया


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button