Newsस्थानीय खबर

बाल अभिरुचि शिविर के दूसरे दिन नन्हे मुन्नों ने सीखा आर्ट एंड क्राफ्ट और आत्मरक्षा का टाइगर पंच

  • सादड़ी

सेवा भारती के प्रांत सह मंत्री विजय सिंह माली व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव के सानिध्य में स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में चल रहे दस दिवसीय बाल अभिरुचि शिविर के दूसरे दिन नन्हे मुन्नों ने आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ आत्मरक्षा का टाइगर पंच सीखा। शिविरार्थियों ने योग प्राणायाम, खेल, संगीत नृत्य का भी आनंद लिया।

बाल अभिरुचि शिविर संयोजक राजेश देवड़ा ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन सर्वप्रथम भारत विकास परिषद के सचिव डॉ गिरधारी लाल देवड़ा ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी तथा डायरी लेखन का कहा। तत्पश्चात पतंजलि योग पीठ से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक मोहनलाल सोलंकी ने विभिन्न आसनों की जानकारी देकर योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया। नन्हे मुन्नों को सिंहासन व हास्यासन खूब भाया तत्पश्चात विजय सिंह माली ने हाथी घोड़ा पालकी खेल द्वारा संख्या ज्ञान करवाया।

निकिता रावल के निर्देशन में कबड्डी के खेल का आनंद लेने के बाद समूहश आर्ट व क्राफ्ट का कार्य सीखकर अपने द्वारा तैयार सामग्री प्रदर्शित की। फिर सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में आत्मरक्षा के टिप्स जाने व टाइगर पंच का उपयोग करना सीखा। निकिता रावल के निर्देशन में संगीत व नृत्य का सामूहिक अभ्यास किया।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव व सेवा भारती के जिला कोषाध्यक्ष अरविंद परमार ने शिविर का अवलोकन कर शिविरार्थियों से फीडबैक लिया व प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अंत में विजय सिंह माली ने आनंददायी शिक्षण सामग्री का उपयोग करते हुए राष्ट्रीय प्रतीकों की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में सेवा भारती व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 20मई से शुरु हुआ यह शिविर 29मई तक चलेगा।इस शिविर में 33विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।


यह भी पढ़े   शिक्षा कर्मी का बबूल के पेड़ पर फांसी से लटकता हुआ शव मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button