News
उज्जैन गिरीजी महाराज की द्वितीय पुण्य तिथि पर विशाल संत भंडारे का हुआ आयोजन
जैतारण /चांवण्डिया कंला
झुंठा ब्यावर/ रायपुर – जैतारण शनिवार को जैतारण उपखंड क्षेत्र के चांवण्डिया कंला गांव के समीप सिध्द पीठ जोगेश्वर आश्रम पर उज्जैन गिरीजी महाराज की द्वितीय पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दूर दूर से आए संत महात्माओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित किए गए। वहीं उनके उत्तराधिकारी राहुल गिरी महाराज ने कहा कि गुरू देव उज्जैन गिरी जी महाराज ब्रम्हलीन संत होने के साथ ही एक समर्पित समाजसेवी थे। गरीबों जरूरतमंदों को मुक्त हाथ से दान करते वही सबके सुख दुख में भागी भी होते थे। यही वजह थी कि संत समाज में भारत स्तर तक उनकी पहचान थी। पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को आश्रम परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें जिले के प्रसिद्ध कीर्तन मंडली सहित गायकों ने भाग लिया। वहीं इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें सैकङों संतो सहित लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।