News
सादड़ी राजकीय विद्यालय में शहीद भगत सिंह जयंती मनाई
राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सादड़ी में शहीद भगत सिंह जयंती मनाई गई. अवकाश के एक दिन पूर्व क्रांतिकारी सहित भगत सिंह की जयंती विद्यालय में मनाई गई. जिसमें भगत सिंह की जीवनी के बारे में बच्चों को बताया गया की किस प्रकार भगत सिंह ने देश की आजाद की लड़ाई में अपना योगदान दिया था.
मात्र 23 साल की उम्र में उन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए फांसी खाई थी. भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर को हुआ था भगत सिंह ने अंग्रेजों को भगाने के लिए और बहरो को सुनाने के लिए असेंबली में बम फेंका था.
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक किशन लाल देवड़ा ने विचार व्यक्त किये बच्चों में विद्यालय में रैली निकाल कर इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया विद्यालय केशिक्षक गोपाल सिंह राजपुरोहित ,प्रवीण प्रजापति, राजबाला,जीनल सवंशा आदि मौजूद रहे.