श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी के चुनाव के लिए कल बुलाई आम सभा
- सुमेरपुर / पाली
सुमेरपुर: श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट (सारंगवास) के कमेटी के चुनाव के लिए सोमवार को सुमेरपुर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में सुबह 10 बजे आम सभा बुलाई गई है।
ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत सिंह बालराई ने बताया कि सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर को लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आमसभा में देवस्थान विभाग के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया। अध्यक्ष गणपत सिंह बालराई ने बताया कि आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर द्वारा आदेश के तहत मेला समाप्ति के 45 दिन में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए मुझे आदेश प्रदान किया हुआ है। आदेश के तहत वर्तमान कार्यकारिणी भंग की जा चुकी है एवं नए सिरे से चुनाव करवाने के लिए इस आम सभा के आयोजन का कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव लेकर 20 मई सोमवार को आयोजित आमसभा के लिए सभी पूर्व सदस्यों को रजिस्ट्री द्वारा सूचना पत्र भेजे जा चुके हैं साथ ही पाली , जालोर, सिरोही, बाड़मेर जिले सहित चारों गांव सारंगवास, सोनाणा, आना, शोभावास गांव के आस्थावान नागरिकों व पुजारी परिवार के नाम सहित विधानानुसार सदस्यों के नाम तय करके ट्रस्ट पदाधिकारियों के चुनाव संबंधित कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। अध्यक्ष ने इस चुनाव प्रक्रिया में अपने अपने क्षेत्र के सदस्यों के नाम चयन के लिए अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को आमसभा में भाग लेने का आव्हान किया है।
पूर्व सचिव महेश चारण गुट द्वारा बुलाई गई मीटिंग अवैध ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत सिंह बालराई ने बताया कि पूर्व में ट्रस्ट से निकाले गए पूर्व सचिव महेश चारण व कुछ अन्य लोगो द्वारा आयोजित की गई मीटिंग पूरी तरह अवैध है, उसके द्वारा ट्रस्ट के नाम से मीटिंग बुलाने का उसको अधिकार नही है। माननीय आयुक्त देवस्थान उदयपुर के आदेश की अवहेलना करते हुए ट्रस्ट के पूर्व सचिव महेश चारण व उनके गुट के अन्य लोगों द्वारा ट्रस्ट अध्यक्ष की बिना अनुमति एवं सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग के बिना कोई चुनाव प्रक्रिया के निर्देशन के अभाव में गैर विधिक तरीके से बनाए गए ट्रस्टियों को ट्रस्ट किसी भी सूरत में वैध नही मानता है और न ही ऐसे किसी भी ट्रस्टी को स्वीकार किया जाएगा।
One Comment