शाहपुरा न्यूजNational News

पर्यावरण दिवस पर श्याम सेवा समिति ने किया पौधारोपण

  • शाहपुरा

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पर हर वर्ष की भांति शाहपुरा श्याम सेवा समिति के पौधारोपण अभियान की शुरुआत पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय फुलियागेट से की गई।


पर्यावरण दिवस कार्यालय अधीक्षक रमेश तिवारी ने श्याम समिति की ओर से उपलब्ध करवाए गए कई पौधे नए कार्यालय परिसर में रोप कर अभियान का शुभारंभ किया। सीओ तिवारी ने पौधा रोपण के बाद पौधों के रोली का टीका लगाकर पूजन किया। पौधे के सूत का रक्षासूत्र बांधकर पौधों की रक्षा करने व उनके रख रखाव का स्वयं व स्टापकर्मियों ने जिम्मा लिया।

WhatsApp Image 2024 06 05 at 12.00.01 PM

इस मौके पर रिलीफ़ सोसायटी अध्यक्ष नरेंद्र जैन, सचिव महेंद्र सिंह लोढ़ा, स्माइल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, काशीराम तोषनीवाल, सीओ कार्यालय के मुंशी खान, अजयपाल सिंह, कमलेश कुमार आचार्य, लोकेश, भंवर , बनवारी लाल, बाबू खान सहित शाहपुरा श्याम सेवा समिति के कई उपस्थित सदस्यों ने पौधे रोपे। इसके अलावा नगर की बाहरी बस्तियों व मार्गो पर श्याम समिति की ओर से पौधे लगाते हुए उनकी सुरक्षा के लिहाज से ट्रिगार्ड लगाए।

Read Also  भीलवाड़ा में भाजपा के दामोदर अग्रवाल तीन लाख 53 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीते

उल्लेखनीय है कि पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए श्याम सेवा समिति सदस्य विगत 8 वर्षो में नगर के कई मार्गो, चौराहों, सरकारी व सामाजिक संस्थानों में 2हजार से अधिक फल, फुल, छायादार, वट वृक्ष सहित औषधीय पेड़ कतारबद्ध तरीके से लगाकर नगर को हरा भरा बनाने के प्रयास में जुटी है। समिति सदस्यों ने पिछले 8 साल से हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मौके पर 250 पेड़ पेड़ लगाने का निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर वर्ष साढ़े3 लाख रुपये खर्च करती आरही है। अब तक 2हजार से अधिक पेड़ लगा चुकी है। समिति के सदस्यों स्माईल फाउडेंशन व पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से हर वर्ष अपने, अपने परिजनों के जन्म दिवस, शादी की साल गिरह, अपने पूर्वजों की स्मृति या किसी समारोह मौके पर पर्यावरण दिवस पर पेड़ लागने की घोषणा करते हुए प्रतिवर्ष 250 पेड़ों के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करवाते है।

WhatsApp Image 2024 05 30 at 10.35.36 1Advertising for Advertise Space

आपको बतादें कि कोठिया गांव के स्वास्थ्य केन्द्र सहित नगर के फुलियागेट मोक्षधाम में भी पेड़ लगाकर 2 बडे़ भू-भाग पर बागवानी के माध्यम से हरे भरे उद्यान तैयार किये गये।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button