News
बाली में सिरवी समाज ने निकाली शोभा यात्रा
रिपोर्ट सुरेश चौधरी बाली
बाली। सिरवी समाज की आराध्य देवी आईमाता जी के 608 वें अवतरण दिवस पर रविवार को सीरवी समाज द्वारा बाली नगर में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
सिरवी आईजी नवयुवक मंडल के मीडिया प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि भादवा सुदी बीज पर समाज की आराध्य देवी के आईमाता जी के 608 वें अवतरण दिवस पर शहर के विभिन्न मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सीरवी सहित अन्य समाज के लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शोभायात्रा में ट्रेक्टरों में झांकियां, पुरूष गेर, बालक गेर व हजारों महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य किया गया तथा कलश यात्रा निकाली गई। वहीं इस अवसर पर 28वां प्रतीक्षा सम्मान समारोह भी आयोजित किया।
Utterly written written content, appreciate it for selective information.
I like your writing style truly loving this internet site.