News

Special Intensive Revision (SIR ) फॉर्म AIMIM के बैनर तले लोगो को किया गया जागरूक और भरा गया फॉर्म

  • विश्वजीत मिश्रा। गगन।

लखीमपुर खीरी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाँ एक तरफ SIR फॉर्म भरने को लेकर लोगो मे काफ़ी बेचैनी देखने को मिल रही है |सरकारी एजेंसी द्वारा फॉर्म भरने मे लोगो की काफ़ी मदद किया जा रहा है तो वहीं पर आम लोगो को जागरूक करते हुए और SIR फॉर्म भरने के लिए गोरखपुर जिले के दक्षिणाचल मे स्थिति गोला बाजार मे AIMIM पदाधिकारीयों द्वारा हेल्प डेस्क का बैनर लगाकर काफी लोगों का फॉर्म भर गया और उनको जागरूक करने की कोशिश की गई और अपने एस आई आर फॉर्म को समय से भरकर सबमिट करने की बात बताई गई जहाँ एक तरफ काफी बेचैनी देखने को मिल रही है तो वहीं पर इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला इस मौके पर सभी ए आई एम आई एम के पदाधिकारी काफी तत्पर दिखे एआइ एमआइ एम के सभासद प्रतिनिधि हाफिज वह एडवोकेट इम्तियाज अहमद, डॉक्टर इस्तखार अहमद, बिकानू फारुकी, एआइ एमआइ एम नगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन व अन्य तमाम AIMIM कारकर्ता मौजूद रहे |

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button