Education & Career

बालिका विद्यालय की 17 गाइड्स को राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरित

  • सादड़ी

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

स्थानीय पीएमश्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की 17 गाइड्स को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरित किए गए।


गाइडर सरस्वती पालीवाल ने बताया कि तनीषा माली, कोमल,असमा, शांति, ऋतु, निवेदिता, सोनल, तनु, हिना, एकता, मांगी, रुचिता, विनिता, रितिका, रेखा, फनीषा तथा लक्षिता को महामहिम राज्यपाल कल राज मिश्र के हस्ताक्षर से जारी राज्य पुरस्कार वितरित किए गए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने गाइड्स को विद्यालय का गौरव बताया तथा अन्य बालिकाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने को प्रेरित किया।

WhatsApp Image 2024 07 18 at 18.02.55 1

इस अवसर पर उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी शैक्षिक सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता का केंद्र बनकर उभरा है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. Hi there, I found your web site via Google while looking for a related topic, your web site came up, it looks good. I have bookmarked it in my google bookmarks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button