- सादड़ी
स्थानीय पीएमश्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की 17 गाइड्स को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
गाइडर सरस्वती पालीवाल ने बताया कि तनीषा माली, कोमल,असमा, शांति, ऋतु, निवेदिता, सोनल, तनु, हिना, एकता, मांगी, रुचिता, विनिता, रितिका, रेखा, फनीषा तथा लक्षिता को महामहिम राज्यपाल कल राज मिश्र के हस्ताक्षर से जारी राज्य पुरस्कार वितरित किए गए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने गाइड्स को विद्यालय का गौरव बताया तथा अन्य बालिकाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी शैक्षिक सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता का केंद्र बनकर उभरा है।
I conceive other website proprietors should take this website as an model, very clean and fantastic user friendly pattern.
Hi there, I found your web site via Google while looking for a related topic, your web site came up, it looks good. I have bookmarked it in my google bookmarks.