Short News
ग्राम पंचायत ईमित्र संचालन संघ समिति के प्रदेश अध्यक्ष राठौर का बिलाड़ा में हुआ स्वागत
Rathore, state president of Gram Panchayat Emitra Sangh Sangh Committee, was welcomed in Bilara.

List of Contents
Hide
2
झुंठा ब्यावर – बिलाड़ा- ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक संघ समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह राठौड़ के बिलाड़ा आने पर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पंवार की अगवाई में हुआ भव्य स्वागत.
बिलाड़ा
झुंठा ब्यावर – बिलाड़ा- ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक संघ समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह राठौड़ के बिलाड़ा आने पर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पंवार की अगवाई में हुआ भव्य स्वागत.
प्रदेश अध्यक्ष राठौर बिलाड़ा में आने पर संगठन के स्थानीय पदाधिकारी और सदस्य द्वारा स्वागत किया गया. राठौड़ द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा संगठन की सेवा में सदैव तत्पर रहने पर आश्वासन दिया।
-
ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पंवार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का साफ़ा एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.
इस दौरान संघ के विषय में पर चर्चा की गई स्वागत में अनिल पवार नरेंद्र सिंह सरपंच हमीरवास देवी सिंह देवल राजस्थान पंचायत शिक्षक संघ प्रदेश सरंक्षक विशनाराम महेश मिडिल सुमेर मेघवाल दिनेश मिडिल किशन पंवार वीरेंद्र नेमाराम लक्ष्मण सिंह शांतिलाल प्रजापत वीरेंद्र पाल सिंह पंकज धर्मेंद्र वह अन्य सदस्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़े
चुनावी सर गर्मियों के बीच प्रवासी श्रमिकों की कमी से प्रभावित व्यापार एवं उद्योग
कांग्रेस अपने चुनावी घोषणापत्र में दिए गए संपत्ति के बंटवारे के मुद्दे पर दे स्पष्टीकरण : शंकर ठक्कर
भाजपा की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है बूथ अध्यक्ष – भजनलाल शर्मा
जवाली में चित्रकला प्रतियोगिता के द्वारा मतदान करने के लिए किया प्रेरित