एतिहासिक दुर्लभ साहित्य फड़ कथा वाचन का हुआ आयोजन
राजस्थान की ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दुर्लभ साहित्य फड़ कथा का वाचन गुरुवार वैशाख पूर्णिमा को झाड़ोल तहसील के चंदवास पंचायत के देवला गांव में स्थित खाखल देवजी एवम चारण माता प्राचीन मंदिर किया गया।
जिसमे फड़ चित्रण का वाचन राजसमद के सरदारगड़ हिगोनिया गांव के भोपा एवम भोपियो के द्वारा सुंदर वाचन किया। इस दोहरान कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से सुबह 4 बजे तक चला फड़ वाचन में एक पर्दे पर किसी देवी देवता की पूरी जीवनी चित्रों के रूप में उकेरी जाति है। जिसे भोपा सुंदर वेशभूषा पहन कर रावण हत्था यंत्र की सहायता से एक एक पार्ट का सुंदर गायन एवम विश्लेषण किया जाता है। एवम भोपी जी द्वारा मधुर आवाज भोपे का गायन में साथ देकर इस रात्रि संध्या को और मधुर बना दिया।
इस मंदिर में समय समय पर फड़ वाचन किया जाता है। ऐसा कहा जाता है की प्राचीन काल से रेबारी जाति के लोग ऊट को चराने आते थे ऊट बीमार होने पर फड़ वाचन की मनौती लेकर पूरी फड़वाचन करवाते थे। तब से अब इस परपरा का निर्वहन मंदिर मंडल के द्वारा किया जा रहा है। फड़ साहित्य इस क्षेत्र में धार्मिक एवम आध्यात्मिक महत्व है। इस कार्यक्रम में देवला तलाई, चंदवास, मालपुर, ब्राम्नो का खेरवाड़ा , उदयपुर के सैकड़ों लोग सूर्यास्त के समय से ही जमा होने लग गए थे। फड़ कथा का राजस्थानी साहित्य में अपना महत्पूर्ण स्थान है। इस विलुप्त होती कला संरक्षण की बात गायन के भोपो ने माना है की सरकार द्वारा संरक्षण किया जाना चाहिए।
इस दौरान मंदिर भोपा सोहन सिंह, पूनम चंद्र, माधव सिंह, तेजसिंह, नक्का लाल, नका बा, जीवन, सोहन लाल जोशी, सुख लाल जोशी, राम लाल, नंद लाल, रंग लाल एवम मन्दिर के वेलविंटी धारीयो ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। दूसरे दिन फड़ वाचन के भोपा जी और भोपी जी के ग्रुप नेगचार के साथ विदा किया गया. इस मदिर के पीछे की तरफ बने शिव मंदिर में एक जलधारी में दो शिव लिंग है जो अनूठे शिव लिंग है। यह महत्व पूर्ण जानकारी जे आर शर्मा महाविद्यालय फलासिया के व्याख्यता गुलाब सिंह ने उपलब्ध करवाई ।
यह भी पढ़े रानी नगर में मौसमी बीमारी के रोकथाम व मानसून के आने से पहले पालिका ने नालों की साफ सफाई करवाई
It is appropriate time to make some plans for the future and it is time to be happy. I’ve read this post and if I could I desire to suggest you some interesting things or suggestions. Perhaps you could write next articles referring to this article. I wish to read more things about it!
Keep working ,fantastic job!
It’s the best time to make some plans for the future and it’s time to be happy. I have read this post and if I could I desire to suggest you some interesting things or tips. Maybe you can write next articles referring to this article. I desire to read even more things about it!