बड़ी खबरखास खबरस्थानीय खबर

वन्य प्राणी सप्ताह के तहत विद्यार्थियों ने की जंगल सफारी

सादड़ी। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने वन विभाग के तत्वावधान में क्षेत्रीय वन अधिकारी किशन सिंह राणावत व प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में जंगल सफारी कर प्रकृति के अद्भुत नजारों व वन्य प्राणियों को निहारने का लुत्फ उठाया तथा वन व वन्य प्राणियों के संरक्षण संवर्धन का संकल्प लिया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी किशन सिंह राणावत ने बताया कि श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देमबोराउमावि, राउमावि गुड़ा जाटान, राउमावि मांडीगढ, राउप्रावि राजपुरा,भादरास, संस्कृत विद्यालय सेवटो का बेरा, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास, राप्रावि खूणी बावड़ी के विद्यार्थियों ने अपने संस्था प्रधान व प्रभारी शिक्षकों के साथ राजपुरा से राणकपुर की जंगल सफारी की तथा वन्य प्राणियों को निकट से निहारने का लुत्फ उठाया।राणकपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी किशन सिंह राणावत ने वन तथा वन्य प्राणियों के महत्व, कुंभलगढ़ अभयारण्य में पाई जाने वाली प्रजातियों तथा जैव विविधता की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

  • प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पर्यावरण में वन्य प्राणियों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा वन्य प्राणी सप्ताह की जानकारी दी।
  • वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश शर्मा ने प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लिए आह्वान किया।
  • प्रकाश कुमार शिशोदिया ने वन्य प्राणियों के संरक्षण संवर्धन का संकल्प दिलाया। वन विभाग के कार्मिकों सहायक वनपाल ईश्वर सिंह, वन रक्षक सतीश प्रजापत ने व्यवस्था संभाली
  • विद्यार्थियों ने जंगल सफारी के अनुभव सुनाए तथा महेश शर्मा के निर्देशन में सभी ने प्रकृति की गोद में जलपान किया।

इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, गिरधारी लाल देवड़ा,जैलेश चौधरी,प्रमोद सिंह, अशोक कुमार, सोमप्रधान शर्मा, होशियार सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार मेघवाल,व जिप्सी चालक महेश पुजारी, वीरम देव सिंह, महेंद्र मीणा, छगनलाल, प्रकाश उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है।वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह के तहत विद्यार्थियों को जंगल सफारी , विभिन्न प्रतियोगिताओं व जनचेतना हेतु गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button