NewsReligious

बाली: श्रीराममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सुंदरकांड संपन्न 

श्रीराममंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के निमित बाली में सुंदरकांड पाठ का आयोजन मैन बाजार स्थित हनुमान जी मंदिर में संपन्न हुआ।

बाली| श्री मानस सुंदर काण्ड मंडल बाली के सयोजक प.विनोद शर्मा ने बताया श्रीराममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमे मा. पकाराम चौधरी, संतोष शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। श्री हनुमान जी मंदिर पर राव रविंद्र सिंह द्वारा 108 दीपक से रोशनी की गई जो आकर्षण का केंद्र रही। गणपति वंदना से सुंदर काण्ड पाठ की शुरुआत की गई एवम विभिन्न अलग अलग रागो पर सुंदरकांड पाठ का वाचन किया गया। पाठ के दौरान कार सेवा समिति के संयोजक विक्रम सिंह द्वारा मंडल सदस्यों का भगवा दुपट्टा पहना कर बहुमान किया गया। मंडल द्वारा पाठ में पधारे समस्त भक्तों को भगवा दुपट्टा पहनाया गया।


यह भी पढ़े    बाली में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस व केरियर के रूप में मनाया, जीवन में लक्ष्य प्राप्ति की दी सीख, वार्ताकारों ने दी जानकारी


सुंदरकांड पाठ में विष्णु शर्मा, पुनाराम बंजारा, महावीर सिंह, भूपेश परिहार, बाबूसिंह राजपुरोहित, प्रवीण प्रजापति, कर्त्तव्य व्यास, सज्जन सिंह, शंकरलाल माली, मुकेश चौधरी, विक्रम सिंह सोलंकी, उमेश व्यास, दिलीप, नीरज गर्ग, सोनी, हरीश परमार, भंवर मारू, कांतिलाल सुथार, मनोज शर्मा, शैतान सिंह, भंवर टेलर, दीपक व्यास, गंगासिंह, कपिल भाटी, सोहनलाल, लक्ष्मण सुथार, केवलचंद गोयल, मोहन पूरी, जगदीश वैष्णव, मिलाप ने अपनी उपस्थिति दी।

WhatsApp Image 2024 01 18 at 6.04.50 PM

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I have been absent for a while, but now I remember why I used to love this site. Thank you, I will try and check back more frequently. How frequently you update your website?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button