मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता व वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी के आयोजन के साथ एस.यू.पी.डब्ल्यू.शिविर सम्पन्न
श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में चल रहा 5 दिवसीय शिविर मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता व वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी के आयोजन के साथ समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन एस यूपी डब्ल्यू प्रभारी मनीषा ओझा के निर्देशन में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कविता कंवर, सुशीला सोनी व मनीषा सोलंकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मधु गोस्वामी के निर्देशन में वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने अनुपयोगी वस्तुओं से हस्तनिर्मित उपयोगी वस्तुएं बना कर प्रदर्शित की।
प्रधानाचार्य विजयसिंह माली व कन्हैयालाल, वीरम राम चौधरी व रमेश सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में बालिकाओं ने वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी को सराहा। शिविर का समारोहपूर्वक समापन हुआ।
- एसयूपी डब्ल्यू प्रभारी मनीषा ओझा का बाहुमान किया गया। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी व प्रकाश परमार ने भी विचार व्यक्त किए। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं व प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय व तृतीय रहने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा शिविर के समापन की घोषणा की। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
इस अवसर पर गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कक्षा 9व 10 के लिए पांच दिवसीय शिविर व कक्षा 6से 8के लिए 3दिवसीय शिविर करना अनिवार्य है।यह शिविर 3अक्टूबर को प्रारंभ हुआ था।