सूर्य नमस्कार संपूर्ण तथा लाभकारी व्यायाम -माली
सादड़ी| सूर्य नमस्कार संपूर्ण तथा लाभकारी व्यायाम है, हमें इसे अपनी जीवन-शैली का अंग बनाते हुए दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उक्त उद्गार शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि मानव जीवन में प्रकाश का बड़ा महत्व है। पृथ्वी पर प्रकाश व ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत सूर्य है। सूर्य की किरणें न केवल जीवन के लिए उत्तरदायी है बल्कि जीवन को भी ऊर्जा मय बनाने के साथ ही अनेक स्वास्थ्यवर्धक लाभ भी पहुंचाती है। विटामिन डी का एक महत्वपूर्ण स्रोत सूर्य की किरणें होती है। वर्तमान में वैकल्पिक ऊर्जा का एक भाग सौर ऊर्जा के रुप में प्राप्त होता है।इस अवसर पर शिक्षाविद् उम्मेदमल गेहलोत,किस्तुर राम भादरु तथा शोभा सोनी ने भी सूर्य-नमस्कार का महत्व बताया।
- वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में हुए इस सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम में सूर्य-नमस्कार का प्रदर्शन किया गया। इसमें कक्षा 1से 12के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार,मधु गोस्वामी, कन्हैयालाल, कविता कंवर, मनीषा ओझा, प्रकाश कुमार शिशोदिया, मनीषा सोलंकी, सुशीला सोनी, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व एसडीएमसी एस एम सी सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूपा, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास, राउप्रावि नं 2, राप्रावि खूणी बावड़ी, राप्रावि मीणों का अरट, राप्रावि मौखाजी बस्ती समेत समस्त राजकीय विद्यालयों व सनराइज पब्लिक स्कूल, हैप्पी किड्स स्कूल , वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी,अक्सर लर्नर्स एकेडमी समेत समस्त निजी विद्यालयों में भी सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 15फरवरी 2024को सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर प्रदेश के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में सुबह 10.30से 11बजे के बीच एक साथ सामूहिक सूर्य-नमस्कार करने के निर्देश निदेशक शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जारी किए गए थे।
यह भी पढ़े आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक आई.ओ.सी. कॉलोनी बाली में विद्यारंभ संस्कार सरस्वती पूजन के साथ संपन्न
I am really impressed along with your writing abilities as neatly as with the structure on your weblog.
Is this a paid subject or did you modify it yourself? Anyway stay
up the excellent high quality writing, it is uncommon to look a
great blog like this one nowadays. Stan Store alternatives!