गौ सेवा के लिए स्वामी ने दिये 1.5 लाख रुपये
गौ दर्शन एवं गौ सेवा के लिए महामण्डलेश्वर हंसराम एवं सांसद अग्रवाल पहुँचे सीता राम गौशाला
- भीलवाड़ा
शुक्रवार को हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन , सांसद श्री दामोदर अग्रवाल , नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक के साथ गौ दर्शन करने काइन हाउस स्थित मुस्कान फाउंडेशन द्वारा संचालित सीता राम गौशाला पहुँचे
गौ दर्शन , पूजन एवं आरती के पश्चात् उन्होंने वृक्षारोपण कर संपूर्ण गौशाला का दौरा किया। साथ में आने वाले समय में गौशाला में विविध सुविधाएँ मुहैया कराने पर भी चर्चा की । देश एवं समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने इस वर्ष अपने जन्मदिवस पर किए गौ सेवा एवं गौशाला में चारा , जल के लिए पात्र , गौवंश के लिये शेड , पेड़ पौधे आदि लगाने हेतु किए गए संकल्प के चलते आज मुस्कान फाउंडेशन को डेढ़ लाख रुपए के चेक भेंट किए । साथ ही सांसद दामोदर जी अग्रवाल ने भी गौ सेवा के लिए जल्द ही सेवा राशि एवं अन्य सहयोग प्रदान करने का संकल्प किया और वर्षा ऋतु में जल संग्रह हो साथ ही गौ धन को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस पर विचार किया गया।
इस अवसर पर हरिशेवा आश्रम के ब्रह्मचारी मिहिर , कुणाल , सिद्धार्थ , सचिव हेमंत वच्छानी , ट्रस्टी हीरालाल गुरनानी , पुरुषोत्तम परीयानी , गोपाल नानकानी , पल्लवी वच्छानी , लघु उद्योग भारती के प्रांत उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार जाजू , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघचालक चाँदमल सोमानी , सनातन सेवा समिति के सचिव अशोक मूँदडा , टीम मुस्कान से शिवम अवस्थी, अमित वर्मा, सुरजीत सर्वा, कन्हैया जगत्यानी, गुरप्रीत सिंह, योगेश सोनी, राजू किर, भारतीय सिंधु सभा परमानंद जी गुरनानी, मनीष सबदानी , विजय गुरनानी , जय गुरनानी , दीपक केशवानी , किशोर लखवानी , बिलेश्वर डाड ( बाबा ) किशोर श्रीराम सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे ।
After study a few of the weblog posts on your web site now, and I really like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site checklist and will probably be checking back soon. Pls try my website online as effectively and let me know what you think.