NewsNational News

अजब पंचायत की गजब कहानी, 4 साल से महिला सरपंच विकास कार्यों के लिए जगह-जगह अधिकारियों को लगा रही है गुहार

ना विकास के नाम पर कोई स्वीकृति मिल रही है और ना ही कोई अधिकारी सहयोग कर रहे हैं, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

जगदीश सिंह गेहलोत

इन्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट उपखंड अध्यक्ष देसूरी

देसुरी|  पंचायत समिति देसूरी के ग्राम पंचायत दादाई की अजब कहानी है। इस पंचायत में पिछले 4 साल से ना जाने कितने ग्राम विकास अधिकारी बदल गए जो भी ग्राम विकास अधिकारी वहां नियुक्त किया गया तो उसने सदैव उन सभी पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों कि नहीं सुनते हुए कार्य करने के आरोप लगते रहे, यही स्थिति इस समय 1 फरवरी को भी देखने को मिली।

सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीराज राजपुरोहित ने बताया कि 1 फरवरी 2024 को जनसुनवाई ग्राम पंचायत में रखी गई थी इसकी पूर्व सूचना सरपंच एवं पंचायत कोरम को नहीं थी न हीं किसी अधिकारी को दी गई। जनसुनवाई अधिकारी टीकमराम चौधरी जनसुनवाई की बैठक करने ग्राम पंचायत दादाई पहुंचे लेकिन पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि एवं वार्ड पंच मौजूद थे उन्होंने बताया कि जनसुनवाई की पूर्व सूचना पंचायत की जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय अधिकारियों को नहीं है वही ग्राम पंचायत में कोई भी पंचायत कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिस पर सरपंच प्रतिनिधि ने दूरभाष पर जिला प्रमुख मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी जिला कलेक्टर से बात करने की कोशिश की और बात करते हुए उचित कार्यवाही का अनुरोध किया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर देसूरी कार्यवाहक विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि मौके पर कार्यवाहक विकास अधिकारी भैरू सिंह राजपुरोहित पहुंचे मौका निरीक्षण किया मौजूद सरपंच पूर्णिमा राजपुरोहित एंव वार्ड पंच सरोज वार्ड पंच चंद्रा नागर प्रदीपकुमार महेशपुरी महावीरसिंह राजाराम चौधरी पुखराज मेघवाल एवं स्थानीय अधिकारियों के बयान लिए मौके पर पंचायत कर्मचारी मौजूद नहीं थे वही सभी ने बताया कि जनसुनवाई की किसी को पुर्व सूचना नहीं थी ।

इनका कहना है

हमारे पास दो पंचायत का कार्य है ग्राम पंचायत ढालोप में हमने आज जनसुनवाई कि बैठक आयोजित कि है हमने दादाई में लगे एलडीसी दिनेश को जनसुनवाई की कार्रवाई करने का कह दिया था। मेरे पास दो चार्ज है ढालोप मैं एलडीसी छुट्टी पर होने से मुझे ढलोप पंचायत में रहना आवश्यकता था दादाई की जिम्मेदारी हमने दिनेश एलडीसी को सौंप थी।

रामकेश मीणा

ग्राम विकास अधिकारी ढालोप/दादाई

कार्यवाहक विकास अधिकारी भैरू सिंह राजपुरोहित से बात की गई तो बताया कि मौके पर पहुंचा था रिपोर्ट ली है आगे भेज दी गई है। यह कहते हुए उन्होंने फोन काट दिया।

भैरुसिंह राजपुरोहित

कार्यवाहक विकास अधिकारी देसुरी

ग्राम विकास अधिकारी पिछले तीन माह से ग्राम पंचायत नहीं आए हैं हाजिरी रजिस्टर में कोई साइन नहीं है यहां पर लगाए गए कंप्यूटर कैमरे इत्यादि भी कोई ले गए हैं ग्राम विकास अधिकारी को सिर्फ ओटीपी लेनी है इसके अलावा कोई कार्य नहीं करना है मेरी पंचायत का विकास कार्य रुक गया है उच्च अधिकारियों तक बार-बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

पूर्णिमा पृथ्वीराज राजपुरोहित

सरपंच ग्राम पंचायत दादाई

यह भी पढ़े   मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश, मध्यमवर्गीय को 300 यूनिट बिजली, ऐसे मिलेगा फायदा

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

One Comment

  1. I just could not leave your web site prior to suggesting that I really enjoyed the usual information an individual supply on your guests? Is going to be back regularly to check up on new posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
01:25