राजस्थानNews

वंश लेखक का कर्म सौभाग्य से मिला है – परमेश्वर भट्ठ

हनुमान सिंह राव
रिपोर्टर

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर - बीजापुर

callwebsite

अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन संस्थान की जोधपुर प्रान्त की बैठक तारकेश्वर बालिका विद्या निकेतन, पाली में हुई। जिसमें 42 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में वंशावली संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमेश्वर जी ब्रह्मभट्ट, धर्म जागरण समन्वय के प्रांत प्रमुख देवेंद्र प्रकाश, वंशावली संस्थान के प्रांत संयोजक विक्रम प्रधान और सह संयोजक संपत राज का सानिध्य प्राप्त हुआ.

वंशावली संरक्षण और सवर्द्धन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमेश्वर भट्ट ने कहा विश्व गुरु की परिकल्पना में हमारा जन्म भारत मे हुआ और हम हिन्दू धर्म की संस्कृति के कुल गुरु कहलाने का कर्म हमे बडे सौभाग्य से प्राप्त हुआ वंश लेखक समाज का एक आदर्श और समाज को राह दिखाने का आईना है, हमारे दस्तावेज एक इतिहास का मुल स्वरूप है विश्वास और प्रमाणित साक्ष्य हैं.

बैठक तीन सत्रो में हुई जिसमें आज के समय मे वंश लेखकों की समस्याओ पर भी चर्चा हुई इस आयोजन की बैठक जोधपुर प्रान्त के संघ दृष्टि के सभी जिलों का प्रतिनिधित्व रहा जिसमें बाड़मेर से डॉ हरपाल सिह जोधपुर से डॉ सुखदेव राव राखी से भंवरसिह रानी गाव से लक्ष्मण सिंह लाम्बिया से भुरसिह निमाज से मनोहर सिह सोजत से पुखराज राव पाली से विक्रम सिंह एव अर्जुन सिह रोहिट से राणिदान राव बाली से सहदेव सिह सेवाडी से दलपत सिहबीजापुर से मदन सिह एव हनुमान सिह राव चाचौडी प्रभु सिह सिरोही जालोर बिकानेर हनुमान गढ नागोर पाली के वंश लेखक उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button