VIDHYA BHARATI NEWSSCHOOLShort News

देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें- रूद्रकुमार

आदर्श विद्यामंदिर उच्च माध्यमिक बाली द्वारा संचालित आदर्श संस्कार केंद्र, रेबारियो की ढाणी पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगाराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि रतन देवासी, केवलचंद गोयल, धर्मपाल सरेल , प्रबंध समिति अध्यक्ष मदन सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य मनोहर रावल,मुख्यवक्ता रूद्रकुमार सेवा प्रमुख विद्या भारती जोधपुर प्रांत ने मां भारती, ओम व मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यवक्ता रूद्रकुमार बताया कि हमारी आने वाली पीढ़ी देशभक्त व राष्ट्रसेवक बने इस हेतु शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है। इसलिए संस्कार केंद्र के बालको में भी शिक्षा के साथ खेल, व शिष्टाचार के गुण सिखाए जाते है। यह भारत केवल जमीन का टुकड़ा भी अपितु मां है जिसकी गोद में हम सब पलकर बड़े हुए है। अपने जीवन में कुछ ऐसा श्रेष्ठ कार्य करे ताकि आने वाली पीढ़ी हमें युगो युगों तक याद करे।

       वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप मंत्र व हे हंसवाहिनी से ….. किया गया।

नन्हें-नन्हें भैया बहिनों ने कविता ओर बाल गीत प्रस्तुत किए। बहिन माया ओर मनीषा ने राजस्थानी घूमर नृत्य ……. आदि की प्रस्तुति देकर राजस्थानी संस्कृति को सबके समक्ष रखा । भैया बहिन ने देशभक्ति गीत व सामूहिक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में संस्कार केन्द्र की सहशैक्षिक गतिविधियों मैं प्रथम रहे भैया बहिनो धर्मपाल सरेल की ओर से पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया केंद्र प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने उपस्थित अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया।

इस अवसर पर आचार्य सोहनलाल, तगाराम, भंवरलाल मारू, दीपिका परिहार, निधि राजपुरोहित, रामलाल सहित सैंकड़ो अभिभावक, पूर्वछात्र, प्रबुद्धजनउपस्थित रहे।  आभार स्थानीय समिति अध्यक्ष मदनसिंह सोलंकी व मंच संचालन गजेंद्र कुमार ने किया।

यह भी पढ़े   शिशु नगरी बाल मेला सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button