News

कीर समाज के बेटे ने दसवीं क्लास में 95.17 % अंक लाकर समाज का नाम रोशन किया

बर मारवाड़

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

कीर समाज के बेटे ने दसवीं क्लास में 95.17 % अंक लाकर समाज का नाम रोशन किया

महात्मा गांधी राजकीय स्कूल का शानदार रिजल्ट रहा वही कीर समाज के लोगों ने आज समाज की उभरती हुई प्रतिभा ने अच्छा प्रदर्शन करने पर सभी बालक बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की वही आज समाज के कई बालक बालिकाओं ने उत्कृष्ट रिजल्ट प्राप्त किया है जिसको लेकर समाज के लोगो ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज का नाम रोशन करने पर सभी को बधाई दी है । इस दौरान कीर समाज विकास समिति राजस्थान के सलाहकार हिम्मतमल कीर , नरेंद्र कीर , समिति उपाध्यक्ष पिराराम कीर , भाजपा विस्तारक कैलाश कीर , एडवोकेट परमेश्वर कीर पाली , समिति के उपसचिव अध्यापक हनुमान कीर , भरत कीर , ओम प्रकाश कीर , मांगीलाल कीर दुदनी , समिति के आईटी सयोजक विक्रम कीर धनारी , गायक मोतीराम कीर , फोजी हरिराम कीर , दिनेश कीर मावल, लक्ष्मण कीर पुणे, मोहन कीर , भभूत कीर रमेश कीर डॉ शिवलाल कीर अध्यापक रूपाराम कीर , नर्स हेमलता कश्यप, सहित अनेक समाज के लोगो ने समाज की प्रतीभा के लिए शुभ कामनाएं प्रेषित की

इस दौरान समाज सेवक व भाजपा नेता धर्मवीर कीर ने बताया कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा इसलिए समाज के लोगो से निवेदन किया है कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई कराए और समाज को आगे बढ़ाने में आप सभी बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात की साथ ही प्रतीभा को निखारने के लिए प्रतीभा सम्मान समारोह का आयोजन भी होने जरूरी है जिससे बालक बालिकाओं का हौसला अफजाई होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button