दुजाना में विद्यालय निर्माण हेतु भामाशाह ने लिया संकल्प, ग्रामीणों ने भामाशाह का किया बहुमान
- सुमेरपुर/पाली
सुमेरपुर उपखण्ड में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दुजाना के नवनिर्माण और सर्वांगीण विकास के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत दुजाना एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति दुजाना के संयुक्त तत्वावधान के आह्वान पर दिनाँक 16-06-24 को सम्पूर्ण ग्राम में डांडी पिटवा कर दिनाँक 17-06-2024 को आमसभा के आयोजन के लिए समस्त ग्राम वासियों को निमंत्रण दिया गया।
आमसभा आयोजन राजकीय बालिका विद्यालय के परिसर में स्थानीय सरपंच कंकु देवी गुणराज मीना, उप सरपंच उम्मेद सिंह राणावत, पूर्व सरपंच नागेश देवासी, वार्ड पंच करण सिंह राजपुरोहित, गुलाब राम मीना, प्रधानाचार्य चन्दन कुमार गर्ग, हार्टफूलनेस के प्रशिक्षक रवीन्द्र राठौर, डॉक्टर राजेंद्र राठौड, पत्रकार राकेश लक्षकार एवं छत्तीस कौम के विविध अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न हुआl
भामाशाह अरविंद राणावत ने श्रीमती सुमित्रा देवी पन्नालाल राणावत चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई एवं श्रीमती आशा देवी महेश हिंगड़ चैरिटेबल ट्रस्ट घानेराव के सौजन्य से आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय भवन निर्माण कराके ग्राम वासियों को समर्पित करने का संकल्प लिया जिस पर ग्रामवासियों ने भामाशाह का माल्यार्पण-साफे द्वारा बहुमान किया और विद्यालय परिवार ने भामाशाह एवं समस्त ग्राम वासियों का आभार अभिनंदन कियाl