बड़ी खबरBreaking Newsशाहपुरा न्यूज

शाहपुरा: कुएं में जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत, आरणी गांव की है घटना, पशुओं को बचाने के लिए उतरे थे कुएं में

शाहपुरा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite
शाहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के आरणी गाँव में सोमवार रात्रि को एक भयावह हादसा हुआ। कुएं में जहरीली गैस के होने से तीन लोगों की जान चली गई. दो पशुओं के लड़ने के दौरान उनको बचाने के दौरान यह हादसा हुआ. तीनों मृतकों के शव देर रात तक निकाल लिए गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शंकर पुत्र हजारी माली 30 वर्ष, धनराज पुत्र रामेश्वर माली 22 वर्ष, कमलेश पुत्र हजारी माली 25 वर्ष निवासी आरणी के रुप में हुई हैं.

पुलिस के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना देर सांय के समय घटित हुई, गांव में एक नंदी व अन्य पशु के आपस में झगड़ने के बाद दोनों के अचानक कुएं में गिर जाने से आसपास खड़े कुछ युवक उनको बचाने के लिए कुएं के पास पहुंचे. एक-एक करके पांच युवक कुएं में उतरे परंतु दो युवक तो जैसे तैसे तुरंत बाहर निकल गए तीन युवक अंदर ही रह गए. तीनों ही वापस नहीं आए. इस पर किशन माली ने इसकी सुचना गांव मे दी. दो युवक सुखदेव गाडरी व बाबू माली सकुशल निकल गए थे.

ग्रामीणों को लगा की हादसा कुंए मे जहरीली गैस के फैलने के बाद हुआ हैं. बाद मे शाहपुरा पुलिस थाने में सूचना देने पर सीआई महावीर प्रसाद शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और वहां पर रेस्क्यू प्रारंभ किया। ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू प्रारंभ किया. जहरीली गैस के कारण ग्रामीणों का दम भी घटने लगा परंतु फिर भी बड़ी हिम्मत के साथ रेस्क्यू करके शवों को बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच रामदेव बैरवा की अगुआई मे तीन लोगों के शवों को निकाला, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय शाहपुरा पहुँचाया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी हैं.


Read more  जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा शाहपुरा जिला के सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी में

शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत पुलिस अधीक्षक राजेश कावट, शाहपुरा उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, उपाध्यक्ष महावीर सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और जिला चिकित्सालय में ग्रामीणों की मदद की। जिला कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में भर्ती लोगों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए.


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

JOIN WHATSAPP GROUP BY CLICK HERE 


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button