पहाड़ पर चढ़ने के लिए पहाड़ का होना जरूरी है- प्रकाश पंड्या
बांसवाड़ा: पीएम श्री राउमावि टिमेड़ा बड़ा में कक्षा 12 के विधार्थियों के लिए आशीर्वाद एवम् मोटिवेशनल कार्यक्रम में प्रख्यात शिक्षाविद् एवं मोटिवेशनल स्पीकर प्रकाश जी पंड्या ने विधार्थियों से कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना ही पड़ता है, क्योंकि कहा जाता है कि पहाड़ पर चढ़ने के लिए पहाड़ का होना जरूरी है, बिना चुनौतियों का सामना किए सफलता असंभव है।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत रहे तथा विशिष्ठ अतिथि भंवर जी गर्ग घाटोल थे। इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रार्थना सभा कार्यक्रम, विद्यालय परिसर, कक्षा शिक्षण आदि का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर विद्यालय को 10 कुर्सियां भेंट की गई।
यह भी पढ़े खाद्य सुरक्षा जांच दल के जहाजपुर पहुंचने पर दुकानें बंद कर भागे व्यापारी
कार्यक्रम में व्याख्याता करणसिंह चरपोटा, राकेश डामोर, कमलेश बारिया सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहे। संचालन ललित गायरी द्वारा किया गया तथा आभार वालेंग पटेल ने किया। ये जानकारी के एल डोडियार प्रधानाचार्य ने दी।
One Comment