देवली कलां/दिलीप चौहान
राउमावि देलवाड़ा के विद्यालय परिसर एवं आसपास के दायरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री व उपयोग रोकने के लिए टोबैको फ्री यूथ कैंपेन चलाया जा रहा है| इसके अंतर्गत नौ बिन्दुओं के आधार पर विद्यालयों पर नजर रहेगी और तम्बाकू उत्पादों के उपयोग को रोकने का प्रयास किया जायेगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा में अध्यापक देवेन्द्र गण्डेर के द्वारा छात्र- छात्राओं एवं समस्त स्टाफ़ को प्रार्थना सभा में तम्बाकू उत्पादों का सेवन रोकने तथा लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलवाई।
-
विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा आगामी 60 दिवसों तक अभियान चलाकर विद्यालय परिसर एवं आसपास के दायरे को तम्बाकू उत्पादों से मुक्त करने का अभियान चलायेंगे।
इस अवसर पर प्रथम सहायक संगीता शर्मा, किशोर कुमार, रामकिशोर सालोदिया, देवेन्द्र गण्डेर, पारसमणि मिश्रा, रेणु सिंहल, सुमित्रा हरितवाल, शिवराज चौधरी आदि मौजूद रहे। तम्बाकू उत्पादों की बिक्री व उपयोग रोकने के लिए टोबैको फ्री यूथ कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 9 बिन्दु विद्यालय में तम्बाकू नियन्त्रण कमेटी का गठन, विद्यालय में तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड लगाना, प्रवेश द्वार व बाहर बोर्ड लगाना, विद्यालय में तम्बाकू उत्पादों का नहीं होना, तम्बाकू के हानिकारक परिणामों के सम्बन्ध में पोस्टर व जागरूकता सामग्री, तम्बाकू निषेध नियम विद्यालय आचार संहिता में शामिल करना, 100 मीटर दायरे का चिन्हिकरण, तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक, तम्बाकू नियंत्रण गतिविधि का आयोजन हुआ।
Very interesting info !Perfect just what I was searching for!
I have recently started a web site, the information you provide on this site has helped me greatly. Thanks for all of your time & work.